हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन एक बार फिर शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आज 217 अंकों की उछाल साथ 34198 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने 10000 पार जाकर कारोबार की शुरुआत की। सुबह 9:43 बजे सेंसेक्स 291.23 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 34,271.93 और निफ्टी 101.15 अंकों की तेजी के साथ 10,130.25 पर कारोबार कर रहे थे। निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 शेयर हरे निशान और 11 शेयर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।
अबू धाबी की मुबादला इन्वेस्टमेंट कंपनी (Mubadala Investment Company) जियो प्लैटफॉर्म्स में 1.85 फीसद हिस्सेदारी के लिए 9093.6 करोड़ रुपये का निवेश करेने की खबर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर की कीमत 1,614.95 रुपये के रिकॉर्ड स्तर को छू गई।
गुरुवार को सेंसेक्स पिछले सत्र से 128.84 अंक यानी 0.38 फीसद फिसलकर 33,980.70 पर बंद हुआ और निफ्टी भी 32.45 अंकों यानी 0.32 फीसद की कमजोरी के साथ 10,029.10 पर ठहरा।
सेंसेक्स के शेयरों का हाल