Wednesday , September 11 2024
Breaking News

आगरा-दिल्ली हाईवे पर दर्दनाक हादसाः धार्मिक स्थल पर जा रहे श्रद्धालुओं की कार ट्रक में घुसी, चार की मौत

आगरा-दिल्ली हाईवे पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां जैंत थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने ढाबे पर खाना खाने जा रहे एक ट्रक चालक को टक्कर मार दी। ट्रक चालक को टक्कर मारने के बाद कार सड़क किनारे खड़े एक अन्य ट्रक में घुस गई। इस हादसे में कार सवार तीन युवक और ट्रक चालक की माैत हो गई, जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों युवक अलीगढ़ के रहने वाले हैं।

यह घटना चौधरी ढाबे के पास शुक्रवार देर रात करीब दो बजे हुई है। यहां अलीगढ़ से कार सवार पांच दोस्त कोकिलावन में शनिदेव के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। इस दौरान ढाबे के पास कार अनियंत्रित हो गई। यहां अपना ट्रक खड़ा करके छपरा जिले के सोनोह गांव निवासी अजीत कुमार ढाबे पर खाना खाने जा रहे थे, जिसे कार ने टक्कर मार दी। इसके बाद वहां खड़े एक ट्रक में पीछे से घुस गई। इससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार सवार तीन युवकोें की मौत हो गई, जबकि दो युवक घायल हो गए।