Breaking News

अभी ठंड नहीं होने वाली कम, अगले 48 घंटों में जारी रहेगा कोहरे का कहर

पश्चिमोत्तर क्षेत्र में शुक्रवार को कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे से आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम केन्द्र के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान अति ठंडा दिन,घना कोहरा तथा कहीं कहीं शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा। उसके बाद कहीं कहीं बूंदाबांदी और दस जनवरी तक मौसम खुश्क रहने घना कोहरा रहने के आसार है। कोहरा घना होने के कारण हवाई सेवा प्रभावित रही तथा कुछ उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। सड़क यातायात सुबह अन्य दिनों की तरह प्रभावित रहा और दोपहर तक वाहन हैडलाइटें जलाकर चलते नजर आये। कम दूरी तथा लंबी दूरी की ट्रेनें देरी से चल रही है। लोगों घंटों स्टेशनाें पर कड़ाके की ठंड में इंतजार करना पड़ा जिससे उन्हें मुश्किल का सामना करना पड़ा। क्षेत्र में नारनौल दो डिग्री तथा बठिंडा तीन डिग्री रहा।

अंबाला तथा हिसार चार डिग्री ,चंडीगढ पांच डिग्री ,करनाल चार डिग्री ,रोहतक छह डिग्री और भिवानी पांच डिग्री रहा। अमृतसर ,पटियाला पांच डिग्री ,लुधियाना तथा मोगा चार डिग्री ,गुरदासपुर तीन डिग्री और फतेहगढ़ साहिब का पारा पांच डिग्री सेलसियस रहा। देश के अन्य राज्य़ों की बात करें तो अगले 24 घंटों में मध्य प्रदेश, विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में बारिश की संभावना है। सिंधु-गंगा के मैदानी इलाकों में सतह के निकट हल्की हवाओं और उच्च नमी के जारी रहने के कारण कई क्षेत्रों में घने से बहुत घने कोहरे के जारी रहने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *