Breaking News

अब घर बैठे जरूरत के हिसाब से करें अपना आधार ‘लॉक’ या ‘अनलॉक’, ये Easy Tips आपको फ्रॉड से दिलाएंगे छुटकारा

आधार कार्ड की सुरक्षा और प्राइवेसी का ध्यान रखते हुए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिरण यानी UIDAI ने आधार कार्ड धारकों के लिए एक खास फीचर लॉन्च किया है। खबर के मुताबिक इस खास फीचर का इस्तेमाल करके आप अपने आधार कार्ड को कभी भी लॉक या अनलॉक कर सकते हैं।

वहीं आधार लॉक करने के बाद इसके ज़रिए आप सत्यापन से जुड़ी किसी भी सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे, जैसे सिम कार्ड लेना या बैंक अकाउंट खुलवाना आदि। आधार को लॉक करने के लिए आपको सबसे पहले वर्चुअल आईडी बनानी होगी।.सबसे पहले आपको वर्चुअल आईडी बनानी होगी। इसके लिए आप UIDAI की वेबसाइट पर जा सकते हैं या फिर एसएमएस के ज़रिए भी वर्चुअल आईडी बना सकते हैं। वर्चुअल आईडी जेनरेट करने के लिए आपको 1947 पर ‘RVID स्पेस आधार कार्ड का आखिरी चार या आठ अंक’ लिखकर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS करना होगा।

How To Lock Or Unlock Your Aadhaar Card From Home, Know Everything | फ्रॉड  से छुटकारा: घर बैठे जरूरत के हिसाब से अपना आधार करें लॉक या अनलॉक, यहां  जानें आसान तरीका

 

कैसे करें लॉक
आधार लॉक या अनलॉक करने के दो तरीके हैं.
1. आप UIDAI की वेबसाइट से इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं.
2. आप 1947 पर UIDAI को SMS भेजकर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

UIDAI की वेबसाइट के ज़रिए लॉक/अनलॉक का तरीका
इसके लिए आप सबसे पहले www.uidai.gov.in पर जाएं. फिर ‘माई आधार’ पर क्लिक करें, फिर ‘आधार लॉक एंड अनलॉक’ ऑप्शन को खोलें। इसके बाद आप ‘लॉक UID’ के ऑप्शन पर क्लिक करें। डिटेल भरने के बाद आप ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करें। ऐसा करने पर आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। अगले स्टेप में आपको ओटीपी दर्ज करना होगा। ऐसा करते ही आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा।

How To Lock Aadhaar Biometric Data Online - क्या आपने अपने आधार की  biometric जानकारी लॉक की... जानिए कैसे करें घर बैठे लॉक | Patrika News

कैसे करें अनलॉक
अनलॉक करने के लिए आप सबसे पहले www.uidai.gov.in पर जाएं. फिर ‘माई आधार’ पर क्लिक करें, फिर ‘आधार लॉक एंड अनलॉक’ ऑप्शन को खोलें. यहां आपको ‘अनलॉक UID’ पर क्लिक करना है। फिर अपनी वर्चुअल आईडी और सेक्युरिटी कोड दर्ज करें। वर्चुअल आईडी और सेक्युरिटी कोड दर्ज करने के बाद ‘सेंड ओटीपी’ पर क्लिक करें। ओटीपी दर्ज करें और सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें ऐसा करते ही आपका आधार अनलॉक हो जाएगा।

Correct Aadhar Card Yourself. - अब घर बैठे ठीक कर लीजिए अपना आधार कार्ड -  Amar Ujala Hindi News Live

बताया जा रहा है कि आप अब वेबसाइट के अलावा आप अपने फोन के ज़रिए SMS भेजकर भी अपना आधार लॉक या अनलॉक करवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1947 पर SMS भेजना होगा। इसके बाद आपको एक ओटीपी मिलेगा और उस ओटीपी के ज़रिए ही आप एक और SMS भेजकर आसानी से अपना आधार लॉक कर पाएंगे।