Breaking News

अब इस चैनल पर भी होगा महाभारत’ इसका प्रसारण

डीडी भारती पर फिर से ‘महाभारत’ टेलिकास्ट हो रहा है  इसे दर्शकों से बहुत ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. बी आर चोपड़ा की ‘महाभारत’ ने उस दौर में एक खास पहचान बनाई थी. पहले एपिसोड से लेकर अंतिम एपिसोड तक इसने दर्शकों को जोड़े रखा था. उन्हें बांधे रखा था. हर सीन इतना प्रभावशाली था कि दर्शक सारा कार्य समाप्त कर टीवी के आगे ‘महाभारत’ देखने के लिए बैठ जाया करते थे. अब फैन्स के लिए अच्छी खबर आई है. वह ये कि ‘महाभारत’ को कलर्स टीवी पर दोबारा प्रसारित किया जाएगा.

जहां ‘रामायण’ टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ रही है तो वहीं ‘महाभारत’ भी पीछे नहीं है. ‘रामायण’ की तरह ‘महाभारत’ की भी पब्लिक डिमांड जारी है. फिल्मीबीट के मुताबिक बी आर चोपड़ा की ‘महाभारत’ को अब कलर्स टीवी पर दोबारा प्रसारित किया जाएगा. यह 4 मई से शाम के समय प्रारम्भ होगी.

आपको बता दें कि सीरियल में श्रीकृष्ण, पांडव, द्रौपदी, भीष्म पितामह, शकुनि, कौरव सभी भूमिका पर्दे पर एक युद्ध के मैदान में नजर आए थे. लेकिन वास्तव में यह सभी बहुत ज्यादा अच्छे दोस्त थे.  सेट पर आखिरी दिन सभी एक्टर्स एक-दूसरे के गले लगकर रोए थे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें ‘महाभारत’ की शूट‍िंग लोकेशन पर सभी एक्टर्स रोते नजर आ रहे थे. पर्दे पर वे एक-दूसरे के प्रति चाहे कितनी ही नफरत दिखा लें, लेकिन असल में उनके बीच अच्छी दोस्ती हो चुकी थी.