Thursday , September 28 2023
Breaking News

अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने ग्लोबल इनवेस्टर समिट के आयोजन हेतु मुख्यमंत्री कार्यालय हेतु गठित समन्वय समिति की ली बैठक

अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने सचिवालय में ग्लोबल इनवेस्टर समिट के आयोजन हेतु मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय हेतु गठित समन्वय समिति की बैठक ली।

अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी ने कहा कि राज्य में निवेश प्रोत्साहन तथा रोजगार सृजन के उद्देश्य से ‘उत्तराखण्ड वैश्विक निवेशक सम्मेलन-2023’ माह दिसम्बर 2023 में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।  इसके लिए समस्त सम्बंधित विभागों को प्रभावी समन्वय के साथ मिशन मोड पर कार्य करना होगा।
बैठक में सचिव श्री आर मीनाक्षी सुन्दरम, श्री शैलेश बगोली, श्री विनय शंकर पाण्डेय,  विशेष प्रमुख सचिव श्री अभिनव कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक श्री ए पी अंशुमान, विशेष आमंत्रित सदस्य श्री पराग गुप्ता (सेवानिवृत आईएएस ), श्रीमती सौजन्या, सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी, अपर निदेशक श्री आशिष त्रिपाठी व मुख्यमंत्री कार्यालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।