Saturday , September 14 2024
Breaking News

अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव, सैफई मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज

अखिलेश यादव के चचेरे भाई और सपा पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद धर्मेंद्र यादव को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। धर्मेंद्र यादव की 11 जून से तबीयत खराब चल रही थी।


शनिवार 13 जून को सपा के पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव लखनऊ को आए थे। इस दौरान पूर्व सांसद को कुछ दिक्कत महसूस हुई तो केजीएमयू पहुंच कर उन्होंने कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया। इसके बाद धमे धर्मेंद्र यादव सैफई निकल गए। शाम को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। धर्मेंद्र यादव के ड्राइवर की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं कई दिनों से घर के बाहर होने की वजह से धर्मेंद्र परिवार के परिवार सम्पर्क में नहीं थे।

धर्मेंद्र यादव के साथ रहने वाले लोगों का भी होगा टेस्ट

▪️धर्मेंद्र यादव कई दिनों से घर के बाहर थे। इस दौरान धर्मेंद्र कई लोगों के संपर्क आए। संपर्क आए लोगों को सूची तैयार कर सभी की कोरोना जांच कराई जाएगी। इस साथ ही धर्मेंद्र के साथ चलने वाले सभी लोगों की भी जांच कराई जाएगी।