Breaking News

हर मौसम में नीम है आपके लिए फायदेमंद,जानिए इसके फायदे !

बिच्छू ततैया जैसे विषेल कीटो के काटने पर नीम के पत्तो को बारीक़ पीसकर कटे गए जगह  पर उसका लेप  लगाने से आराम मिलता है इससे जहर भी नहीं फैलता है।
दाद या खुजली की परेशानी होने पर नीम की पत्तियों को दही के साथ मिलाकर लगाने से जल्दी फायदा होता है  और दाद की परेशानी भी जल्दी खत्म होती  है।
गुर्दे में पथरी होने पर नीम के पत्तो की राख को 2 ग्राम मात्रा में लेकर नियमित पानी के साथ लेने पर पथरी  गलने लगती है और बाहर निकलने लगती है ।
नीम के दातुन  से दांत मजबूत होते है और पायरिया की बीमारी खत्म होती है  नीम की पत्तियों का कड़ा बनाकर  उससे कुल्ला करने से दांत और मसूड़े मजबूत होते है और मुँह की से बदबू नहीं आती है।
चेहरे पर कील मुहासे होने पर नीम की छाल को पानी ने घिसकर लगाने से लाभ होता है और नीम की पत्तियों  का लेप करने से भी त्वचा के कीटाणु खत्म होते है।