JioPhone Next की बिक्री भारत में 10 सितंबर से शुरू होने वाली है और ऐसा लग रहा है कि कंपनी इसके लिए बड़ी तैयारी में है. इस फोन को रिलायंस AGM के दौरान जून में पेश किया गया था. उम्मीद है कि जल्द ही इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू की जा सकती है. फिलहाल JioPhone Next की कीमत और सेल स्ट्रक्चर को कुछ जानकारियां मिली हैं. इस 4G फोन को गूगल की साझेदारी में बनाया गया है. ET Now की रिपोर्ट के मुताबिक जियो ने अगले 6 महीने में JioPhone Next के 50 मिलियन यूनिट्स को सेल करने का टारगेट रखा है. पता चला है कि इसके लिए टेलीकॉम कंपनी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पिरामल कैपिटल, IDFC फर्स्ट एश्योर और DMI फाइनेंस के साथ साझेदारी की है. इनसे जियो को 10,000 करोड़ रुपये के बिजनेस की उम्मीद है.
जून में रिलायंस AGM के दौरान कंपनी ने ये दावा किया था कि JioPhone Next ना सिर्फ भारत का बल्कि पूरी दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन होगा. अब रिपोर्ट के जरिए पता चला है कि इसके दो मॉडल्स आएंगे. एक Basic मॉडल होगा और दूसरा Advance. रिपोर्ट के मुताबिक JioPhone Next Basic की कीमत 5,000 रुपये के आसपास रखी जाएगी. वहीं, JioPhone Next Advance की बिक्री करीब 7,000 रुपये में की जाएगी. साथ ही लोगों पर फोन की कीमत का बोझ एक साथ ना पड़े इसके लिए JioPhone Next की बिक्री एक स्कीम के तहत की जाएगी. फोन खरीदते वक्त ग्राहकों को एक साथ पूरा पैसा नहीं देना होगा. ग्राहक चाहें तो फोन खरीदते वक्त डिवाइस की कीमत का केवल 10 प्रतिशत दे सकते हैं और बाकी बचा पैसा ऊपर बताए गए बैंकों और फाइनेंस कंपनियों को EMI के जरिए दे सकते हैं. ऐसे में ग्राहक JioPhone Next Basic को महज 500 रुपये देकर और JioPhone Next Advance को केवल 700 रुपये देकर खरीद पाएंगे. बचा पैसा ग्राहक इजी EMI ऑप्शन्स के जरिए दे पाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक, ऊपर बताए गए बैंकों के अलावा, रिलायंस जियो ने चार नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFCs) के साथ 2,500 करोड़ रुपये के क्रेडिट सपोर्ट डील्स पर भी साइन किए हैं.