Breaking News

शूटिंग में BUSY रहा ACTOR, एक करोड़ से ज्यादा का सामान समेत BMW ले फुर्र हुए चोर

फिल्मों में जबरदस्त स्टंट कर सभी को हैरान करने वाले हॉलीवुड एक्टर(actor) टॉम क्रूज (Tom Cruise) के उस समय होश उड़े रहे गये,जब उनको बताया गया कि उनका हजारों पाउंड्स के सामान पर चोरो ने ना सिर्फ अपनी नजर डाली बल्कि उसको लेकर फरार भी हो गये हैं. इसमें मुख्य बात ये हैं कि उनका ये कीमती सामान उनके बॉडीगार्ड की BMW में रखा हुआ था. चोर BMW को भी अपने साथ ले गए.इस घटना के दौरान टॉम बर्मिंघम में अपनी फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ की शूटिंग में व्यस्त थे.

इस तरह चोरो ने दिया वारदात को अंजाम

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि हाईटेक चोरों ने की-लैस एंट्री वाली कार के इग्निशन फोब सिग्नल को क्लोन करने के लिए एक अलग तरह के स्कैनर का यूज़ किया था.Crooks used a scanner to clone the signal from the cars keyless ignition fob बॉडीगार्ड की कार बर्मिंघम में ग्रैंड होटल के बाहर खड़ी हुई थी, इसी के आसपास ही टॉम क्रूज फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ की शूटिंग में व्यस्त थे.

पुलिस को मिली कार

अपने बॉडीगार्ड की BMW से टॉम बर्मिंघम में यात्रा कर रहे थे. इस कार के अंदर उनका 1,00,000 पाउंड (एक करोड़ रुपये से ज्यादा) का सामान था.Car recovered by police because it was equipped with an electronic tracking deviceबड़ी आसानी से एक्टर और उनके सिक्योरिटी गार्ड्स की नाक के नीचे से चोर इस कार लेकर उड़ गए लेकिन अब इस कार को पुलिस ने बरामद कर लिया, क्योंकि इसमें इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकिंग डिवाइस लगी थी. लेकिन इसके अंदर जो भी सामान था, वो गायब हो चुका है.

BODYGUARD को लगाई क्रूज ने फटकार

इस चोरी की वारदात का जब टॉम क्रूज को पता चला तो वो बहुत गुस्सा हो गये और अपने बॉडीगार्ड को काफी फटकार भी लगाई. ऐसा बताया जा रहा है कि जो चोर गाड़ी चला रहा था वो बहुत ज्यादा गुस्से में था.Tom is not happy with his security teamइस खबर से सभी हैरान है. सबके मन में बहुत से सवाल आ रहे हैं कि आखिर कैसे इतने आलिशान होटल के सामने से बड़ी कार चोरी हो सकती है और किसी को पता कैसे नहीं चला?, बता दें कि जहां पर भी टॉम शूटिंग करते हैं, वहां पर भारी सुरक्षा होती है, ऐसे में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया तो दिया कैसे?

कहां हुई ये संदेहजनक चोरी

बता दें कि टॉम का जो बॉडीगार्ड है, वो एक्टर के सिक्योरिटी स्टाफ का इंजार्च भी है, उसने इस बात को नोटिस किया था कि बुधवार को पार्किंग स्पेस में BMW X7 नहीं थी. जिसके बाद काफी सोच विचार कर उसने पुलिस को सूचना दी थी. वेस्ट Midlands पुलिस हेडक्वॉटर से 2 मिनट की दूरी पर, इस चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था.Incident happened near West Midlands Police headquartersपुलिस ने इस संदेहजनक चोरी के बारे में कहा है कि मंगलवार की सुबह जब हमें बर्मिंघम के चर्च स्ट्रीट से BMW X7 चोरी होने कीजानकारी मिली, तो उसके थोड़ी समय के बाद ही हमने Smethwick में इस BMW X7 कार को वहां से बरामद कर लिया था. CCTV की फुटेज को देख कर अब उसके आधार पर इस चोरी की छानबीन की जा रही हैं.

HIGH TECH DEVICES को यूज़ करते थे चोर

इस घटना के बारे में जैसे ही टॉम को पता चला तो केवल वो ही नहीं बल्कि उनके साथ-साथ शूटिंग पर मौजूद हर शख्स चौंक गया . इस फिल्म में टॉम के साथ अभिनेत्री Hayley Atwell भी हैं. ज्ञात हों कि BMW सुरक्षा के लिहाज से काफी अच्छी मानी जाती है. इसकी स्पीड काफी अच्छी होती है.वो कार जिसमें टॉम का सामान रखा हुआ था, जो केवल 4.7 सेकंड में 0 से 60 mph की रफ्तार पकड़ सकती है. हालांकि, बीते काफी समय से की-लैस एंट्री वाली कारें चोरों के निशाने पर हैं. वो हाईटेक डिवाइसेस इस्तेमाल करते हैं और इन कारों की चोरी करते हैं.