Breaking News

राजस्थान में JCB से गर्भवती को ले जाना पड़ा अस्पताल

राजस्थान (Rajsthan) के बूंदी जिले से गर्भवती महिला को JCB से अस्पताल ले जाने का हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। एंबुलेंस (Ambulance) से अस्पताल न ले जाने की वजह, भारी बारिश के चलते सड़कों का ओवरफ्लो होना है। बताया गया है कि बूंदी जिले में हुई भयंकर बारिश के चलते कनक सागर ओवरफ्लो हो गया है। इसके चलते सड़कें पानी से डूबी हुई हैं और लोगों का आना-जाना मुहाल हुआ है।

रास्तों पर पानी अधिक होने के चलते गर्भवती महिला के पास एंबुलेंस नहीं पहुंच पाई। इस कारण उसे जेसीबी में लिटाकर पानी भरे रास्तों से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस तक पहुंचाया गया। इसके बाद महिला को अस्पताल ले जाया गया। मगर सवाल उठता है कि ये कुदरत का कहर है या फिर सिस्टम की मार, जिसके चलते एक मासूम गर्भवती महिला सहित उसके परिवार को मानसिक और शारीरिक पीड़ा सहन करनी पड़ी।अस्पताल पहुंचने के बाद गर्भवती महिला की डिलीवरी कराई गई। प्रसूता का नाम अनीता कहार है। डॉक्टरों के मुताबिक अस्पताल में उसने नवजात को जन्म दिया। दोनों खतरे के बाहर हैं। जानकारी के मुताबिक तेजाजी चौक निवासी अनीता कहार को अचानक पेट में दर्द हुआ तो अस्पताल ले जाने की नौबत आ गई। प्रसव पीड़ा के चलते एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन तेजाजी चौक के रास्ते पर पानी भरा था, इसके चलते एंबुलेंस कर्मियों ने गाड़ी वहां ले जाने से मना कर दिया।

 

इधर महिला की तबीयत बिगड़ती जा रही थी, उधर अस्पताल की जरूरत भी हर पल बढ़ती जा रही थी। इसे देखते हुए गांव वालों ने देशी जुगाड़ अपनाया और जेसीबी की मदद से महिला को एंबुलेंस तक पहुंचाया। इतनी तकलीफ भरे पलों में ठीक ढंग से इलाज का न मिल पाना, कुदरत का कहर कहा जाए या सिस्टम की मार? ये सवाल उठना तो लाजिमी है, क्योंकि तेज बारिश और बाढ़ से सड़कों की हालत लचर हो जाना सरकार के कामकाज पर सवालिया निशान तो खड़ा ही करता है।