उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा राजनीतिक घराना कहते ही सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार का नाम स्वत: जेहन में आ जाता है। रविवार को इस परिवार की बिटिया फीरोजाबाद निवासी प्रो. अश्विनी यादव के साथ परिणय सूत्र में बंध गई। खुशियों का मौका था और एक ही छत के नीचे पूरा यादव परिवार राजनीतिक गिले-शिकवे भुलाकर वर-वधू को आशीर्वाद देने के लिए एकत्रित हुआ था। कार्यक्रम में चुनिंदा लोगों को ही आमंत्रित किया गया था। मांगलिक कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा बेहद चाक-चौबंद थी और कोविड प्रोटोकाल भी ध्यान रखा गया।
आइए तस्वीरों में देखते हैं कि कैसे मुलायम परिवार ने खुशियों को व्यक्त किया:
लालू परिवार से पधारे तेजस्वी यादव: स्वास्थ्य कारणों के चलते लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी भले ही विवाह कार्यक्रम में न आईं हों, लेकिन उनके स्थान पर अपनी बहनों के साथ तेजस्वी यादव पधारे। जहां उन्होंने मुलायम सिंह यादव के पैर छूकर उनका कुशलक्षेम जाना।
बरात आने से पूर्व किया इंतजार: सभी अतिथियों के आने के पश्चात मुलायम सिंह यादव और उनका पूरा परिवार कुछ इस तरह किया इंतजार।
शहनाई की गूंज से माहौल हुआ संगीतमय: एक ओर परिवार में बेटी की शादी हलचल हो रही थी तो वहीं दूसरी ओर से आ रही शहनाई की धुन लाेगों को मंत्रमुग्ध कर रही थी।
कालेज से उठी बरात: सैफई में ही मौजूद अमिताभ बच्चन कालेज के पास से प्रो. अश्विनी यादव की बरात उठी। इससे पहले दूल्हेराजा कुछ इस तरह से बग्घी की प्रतीक्षा में खड़े नजर आए।
बग्घी से उतरकर पहुंचे स्पेशल पंडाल में: बग्घी से उतरने के उपरांत प्रो. अश्विनी एक वाटरप्रूफ पंडाल में पहुंचे। जो कि बिगड़ते मौसम को ध्यान में रखकर तैयार किया गया था।