Breaking News

यात्रियों के लिए बड़ी खबर, इन रूट्स पर चलने वाली 31 ट्रेनें 17 मई तक रद्द, यहां देखें पूरी सूची

देशभर में कोरोना की रफ्तार ने एक बार फिर से लोगों की जिंदगी पर ब्रेक लगा दिया है. कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हालांकि, संक्रमण को काबू करने के लिए कई उचित कदम उठाए जा रहे हैं मगर संक्रमण की वजह से हो रही मौतों के कारण लोग काफी डरे हुए हैं. ऐसे में लोग यात्रा करने से भी बच रहे हैं. इसी कारण कई ट्रेनें खाली जा रही हैं. तो कुछ ट्रेनों का संचालन रेलवे द्वारा बंद कर दिया गया है. जिससे कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) द्वारा कई ट्रेनों को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया. इसी क्रम में बुधवार को पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने असम, पश्चिम बंगाल और बिहार ट्रेनों के बीच चलने वाली विशेष ट्रेनों समेत 31 ट्रेनों को अगले आदेश तक रद्द कर दिया है. रद्द की गई ट्रेनों की सूची जारी की गई है जिससे यात्रियों को दिक्कत का सामना ना करना पड़े.

रेलवे ने रद्द की हुई ट्रेनों की जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर दी है. जिसमें रेलवे ने लिखा, “खराब संरक्षण के कारण निम्नलिखित रेल सेवाओं को अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है.” आगे देखिए रद्द की गई ट्रेनों की सूची.

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने 05467 / 68 सिलीगुड़ी- बामनहाट इंटर सिटी स्पेशल, 05811 / 12 धुबरी- गुवाहाटी एक्सप्रेस स्पेशल, 05767 / 68 सिलीगुड़ी- अलीपुरद्वार जंक्शन इंटर सिटी स्पेशल, 05719/20 कटिहार- सिलीगुड़ी जंक्शन इंटर सिटी स्पेशल, 05749/50/51 / 52- न्यू जलपाईगुड़ी- हल्दीबाड़ी यात्री विशेष, 05815 / 16- गुवाहाटी- देकारगाँव अंतर शहर विशेष, 07541 / 42- सिलीगुड़ी- धुबरी इंटर सिटी स्पेशल ट्रेन, 07525 / 26- सिलीगुड़ी- न्यू बोंगईगांव डेमू स्पेशल, 05959/60 / 61- डिब्रूगढ़ शहर- हावड़ा जंक्शन एक्सप्रेस विशेष, 03033 / 34- हावड़ा- कटिहार एक्सप्रेस स्पेशल, 03141 / 42- सियालदह- न्यू अलीपुरद्वार एक्सप्रेस स्पेशल, 03163 / 64- सियालदह- सहरसा जंक्शन एक्सप्रेस स्पेशल, 03145 / 46- कोलकाता- राधिकापुर एक्सप्रेस स्पेशल, 03063- हावड़ा- बालुरघाट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन. बता दें, इनमें से कुछ ट्रेनें 12 मई तो कुछ ट्रेनों का संचालन 13, 14 और 15 मई से बंद होगा और 17 मई तक फिलहाल बंद रहेंगी.NorthEast Frontier Railway train cancel till 17may 2021