राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों (corona cases) में उछाल आया है। बीते पांच महीने (five months) में संक्रमण के सबसे अधिक 1934 मामले (1934 cases of infection) मिले हैं। इससे पहले तीन फरवरी को एक दिन में 2668 मरीज मिले थे। नए मामलों के साथ संक्रमण दर 8.10 फीसदी दर्ज की गई है। वहीं, 1233 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, बीते एक दिन में कोरोना के 23,879 टेस्ट किए गए हैं। इसमें से 17,549 आरटीपीसीआर व 6330 एंटीजन टेस्ट हुए हैं। होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 3564 है। वहीं, अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 265 है। इसमें से आईसीयू में 88, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 70 व वेंटिलेटर पर 21 मरीज भर्ती हैं।
बीते एक दिन में 26121 लोगों ने टीके की खुराक ली है। इसमें से 1890 लोगों ने पहली व 5135 लोगों ने दूसरी खुराक ली है। वहीं, 19096 लोगों ने एहतियाती खुराक लगवाई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 5755 व कंटेनमेंट जोन 309 हैं।