Breaking News

प्रेमिका ने दूसरे लड़के से रचाई शादी, तो दिलजले आशिक ने लिया खौफनाक बदला

दुनिया में कई तरह के आशिक (lover) होते हैं, ऐसा ही एक आशिक नालंदा जिले में पाया गया, जो अपनी मशूका को किसी और के साथ जाते देख नहीं पाया और गोलियों से उसको भून दिया. ये घटना नालंदा जिले के रहुई थाना भागन विगहा न्यू बाईपास के इलाके की है. यहां पर एक लड़की शादी होकर बिदाई में अपने ससुराल जा रही थी, जहां नवविवाहिता के सनकी आशिक ने लड़की को रास्ते में रोककर पहले लड़की को गोली मारकर खत्म कर दिया फिर खुद को भी गोली मार दी. बिहार के सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां पर ड़ॉक्टर ने लड़की को मृत बता दिया, जबकि लड़के की हालत गंभीर है और उसे पीएमसीएच (PMCH) रेफर कर दिया गया था, पर वो भी बच ना सका.

सूत्रों के अनुसार, इस लड़की की शादी 26 मई को रहुई थाना इलाके के शाहपुर गांव में पूरी हुई थी. बिदाई में वो अपने ससुराल जा रही थी. उसी समय लड़की का सिरफिरा आशिक आया और रास्ते में उसे रोककर लड़के ने उसको पहले मौत के घाट उतारा. इसका पता चलते ही डीएसपी संजय कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने लड़के की बाइक और हत्या में यूज़ हुई बंदूक और गोली के खोखे बरामद किए हैं.

पति अपनी पत्नी को लेकर ससुराल ले जा रहा था. इस बारे में जैसे ही प्रेमी को बता चला वो मोटरसाइकिल से स्कोर्पियो से पीछा पीछा किया और खिदरचक पुल के पास सनकी प्रेमी रेहान ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक करके पहले प्रेमिका को गोली मारी फिर इसके बाद खुद सिर में गोली मार ली.

जिस लड़की के हाथों की मेहंदी अभी तक फीकी भी नहीं पड़ी. इस सिरफिरे आशिक ने उसकी जिंदगी ही उजाड़ दी. प्रेमी ने लड़की के पति को कुछ ना किया और उसे जिंदा छोड़ दिया.

बता दें कि आशिक रेहान का लड़की से पहले अफेयर चल रहा था. घरवालों को ये पसंद ना था और परिजनों ने लड़की की शादी पिछले 26 मई को शादी कर दी थी. ये बात सनकी प्रेमी को ठीक ना लगी और वो इससे नाराज हो गया. इस भयानक घटना को अंजाम दिया.