Breaking News

पहलगाम हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में सेना ने मारे 21 आतंकवादी, अब तक हुई 6 मुठभेड़ें

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में 22 अप्रैल को आतंकी हमला (Terrorist attack) हुआ। इसके बाद से केंद्र शासित राज्य में सुरक्षा बलों ने 6 अलग-अलग मुठभेड़ों (Encounters) में 21 आतंकवादियों को मार गिराया है। इन ऑपरेशन्स को भारतीय सेना, सीआरपीएफ, बीएसएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर अंजाम दिया। मारे गए आतंकवादियों में 12 पाकिस्तानी और 9 स्थानीय थे। चलिए हम आपको इन मुठभेड़ों के बारे में विस्तार से बताते हैं…

श्रीनगर से लगभग 70 किमी दूर कुलगाम में हाल ही में ऑपरेशन अकाल में सुरक्षाबलों ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में कुलगाम निवासी जाकिर अहमद गनी, सोपोर निवासी व कैटेगरी-ए आतंकवादी आदिल रहमान डेंटू और पुलवामा निवासी हरीश डार शामिल था। सुरक्षाबलों के अनुसार, इस समूह को स्थानीय भर्ती और सीमा पार से घुसपैठ करने वालों के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट के लिए फिर से सक्रिय किया गया था।

सांबा जिले में हुई मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में हुई मुठभेड़ में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने जैश-ए-मोहम्मद के 7 आतंकवादियों को मार गिराया, जो सभी पाकिस्तानी नागरिक थे। यह मुठभेड़ हाल के महीनों में जैश-ए-मोहम्मद नेटवर्क के लिए सबसे घातक थी। अधिकारियों ने फोरेंसिक और बायोमेट्रिक जांच से उनकी पहचान की पुष्टि होने तक उनके नाम उजागर नहीं किए हैं।

शोपियां जिले के केलर जंगल में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन प्रमुख आतंकवादियों को ढेर कर दिया। इनमें शाहिद कुट्टे, अदनान शफी डार और आमिर बशीर शामिल था।

त्राल के जंगली इलाके में हुए एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादियों को मार गिराया, जो सभी त्राल के रहने वाले थे। मारे गए आतंकियों में आसिफ अहमद शेख, आमिर नजीर वानी और यावर अहमद भट्ट शामिल थे।

चलाया ऑपरेशन महादेव
जम्मू-कश्मीर के मुलनार गांव में ऑपरेशन महादेव के तहत सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन पाकिस्तानी आतंकवादियों (सुलैमान, अफगान और जिबरान) को मार गिराया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में पुष्टि की कि ऑपरेशन महादेव में मारे गए ये तीनों आतंकवादी वही थे, जिन्होंने पहलगाम नरसंहार को अंजाम दिया था।

पुंछ क्षेत्र में ऑपरेशन शिवशक्ति के तहत सुरक्षाबलों ने लश्कर के 2 पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया। हालांकि, उनके नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। अधिकारियों ने पुष्टि की है कि ये आतंकवादी हाल ही में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) से घुसपैठ करके आए थे।