देश में कोरोना संकट अभी थमा नहीं है. हर दिन 30 से 40 हजार नए मामले बढ़ रहे हैं. आज शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया. मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 34,976 नए कोरोना केस आए. सितंबर में चौथी बार 40 हजार से कम कोरोना केस आए हैं. वहीं पिछले 24 घंटे 260 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई. 37,681 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि 2968 एक्टिव केस कम हो गए.
भारत में कोरोना के कुल मामले
कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 31 लाख 74 हजार लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 4 लाख 42 हजार 9 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 23 लाख 42 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है. कुल 3 लाख 90 हजार 646 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 31 लाख 74 हजार 954
कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 23 लाख 42 हजार 299
कुल एक्टिव केस- तीन लाख 90 हजार 646
कुल मौत- चार लाख 42 हजार 9
कुल टीकाकरण- 72 करोड़ 37 लाख 84 हजार डोज दी गई
केरल में सबसे ज्यादा कोरोना का प्रकोप
केरल में कल कोरोना वायरस के 26,200 नए मामले सामने आए और 125 मौतें हुईं. जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 43 लाख 9 हजार 694 हो गए और अब तक 22,126 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटों में 1,56,957 नमूनों की जांच के बाद जांच संक्रमण दर (टीपीआर) 16.69 फीसदी दर्ज की गई. नए मरीजों में 114 स्वास्थ्य कर्मचारी हैं. बुधवार से अब तक 29,209 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं, जिससे अब तक ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख 50 हजार 665 हो गई.