Breaking News

‘दूल्हे राजा’ ने पूरे किये 27 साल, एक्ट्रेस रवीना टंडन ने शेयर की गोविंदा संग पुरानी तस्वीरें

 बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने अपनी हिट फिल्म ‘दूल्हे राजा’ की रिलीज के 27 वर्ष पूरे होने के मौके पर फिल्म की कुछ तस्वीरें साझा करके पुरानी यादें ताजा की। हरमेश मल्होत्रा ​​द्वारा निर्देशित ‘दूल्हे राजा’ 10 जुलाई 1998 को रिलीज हुई थी।

Savan  (17)

फिल्म में गोविंदा, कादर खान, जॉनी लीवर और मोहनीश बहल भी अहम भूमिका में थे। रवीना टंडन ने सोशल मीडिया मंच ‘इंस्टाग्राम’ पर बृहस्पतिवार को अभिनेता गोविंदा के साथ अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं।

 

उन्होंने लिखा, ‘‘ ‘दूल्हे राजा’ के 27 साल पूरे!!!! मस्ती, मस्ती और केवल मस्ती। हरमेश जी, कादर भाई और इस फिल्म का हिस्सा रहे सभी लोगों की याद आती है।