राजधानी दिल्ली में बुधवार के दिन हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। वहीं गुरुवार के दिन दिल्ली के कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट भी जारी किया गया है। इस बीच मंगलवार के दिन तेज धूप के चलते अधिकतम तापमान एक बार फिर 35 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया। राजधानी दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों सुबह से ही तेज चमकदार सूरज निकल आया। दिन चढ़ने के साथ ही धूप भी तेज हो गई। हालांकि आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रही। लेकिन तेज धूप के चलते तापमान में तेजी से इजाफा हुआ। पिछले दिनों हुई बारिश के चलते मौसम में नमी भी मौजूद है। इसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के मुताबिक सफदरजंग मौसम केंद्र में अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से दो डिग्री ज्यादा है। वहीं न्यूनतम तापमान 24.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार के दिन दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। इस दौरान हवा की गति भी 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। मौसम विभाग की ओर से बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, वहीं गुरुवार के दिन दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अच्छी बरसात होने से तापमान में भी गिरावट आएगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। हवा का स्तर संतोषजनक रहा दिल्ली की वायु गुणवत्ता अपेक्षाकृत साफ-सुथरी बनी हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक मंगलवार के दिन औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 69 के अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है। सफर का अनुमान है कि अच्छी बरसात के चलते अगले दो दिनों के बीच वायु गुणवत्ता का स्तर इसी के आसपास बना रहेगा।