देश के कुछ राज्यों में कोरोना संक्रमण का कहर पहले से कम हुआ है लेकिन संकट अभी टला नहीं है. महामारी से हर दिन करीब चार लोगों की मौत हो रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 343,144 नए कोरोना केस आए और 4000 संक्रमितों की जान चली गई है. हालांकि 3,44,776 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे एक दिन पहले बुधवार को 362,727 नए केस आए थे. 13 मई तक देशभर में 17 करोड़ 92 लाख 98 हजार 584 कोरोना डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 20 लाख 27 हजार 162 टीके लगाए गए. वहीं अबतक 31.13 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 18.75 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 18 फीसदी से ज्यादा है.
देश में आज कोरोना की ताजा स्थिति-
कुल कोरोना केस- दो करोड़ 40 लाख 46 हजार 809
कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 79 हजार 599
कुल एक्टिव केस- 37 लाख 4 हजार 893
कुल मौत- 2 लाख 62 हजार 317
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.09 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 83 फीसदी से ज्यादा है. एक्टिव केस घटकर करीब 16 फीसदी हो गए हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भी भारत का दूसरा स्थान है. जबकि दुनिया में अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.
महाराष्ट्र में कोविड-19 के 42,582 नए मामले
महाराष्ट्र में कल को कोविड के 42,582 नए मामले सामने आए, जबकि संक्रमण से 850 और लोगों की मौत हो गई. नए मामलों के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 52,69,293 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 78,857 पर पहुंच गई. वहीं, पड़ोसी राज्य गुजरात में भी कल 10,742 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई जिन्हें मिलाकर यहां कुल कोविड मरीजों की संख्या बढ़कर 7,25,353 हो गई है. गुजरात में गत 24 घंटे में 109 मरीजों की मौत संक्रमण की वजह से हुई. इसके साथ ही राज्य में अबतक महामारी से 8,840 लोगों की मौत हो चुकी है.
केंद्र शासित दादरा-नगर हवेली एवं दमन-दीव में गत 24 घंटे में संक्रमण के 96 नए मामले आए हैं जिन्हें मिलाकर यहां अबतक 9,418 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है. यहां, 8,199 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 1,215 मरीज उपचाराधीन हैं.