चीन की एक संदिग्ध जासूस भारत में है और सुरक्षा एजेंसियां उसकी तलाश कर रही हैं। इस महिला की तलाश इसलिए भी की जा रही है क्योंकि इसका वहीं पर होने का शक है जहां बाैद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का दाैरा है। दरअसल दलाई लामा बौद्ध स्मप्रदाय के तीर्थस्थल बोध गया के प्रवास पर हैं। इस दौरान एक चीनी महिला के बोध गया में रहने और धर्म गुरु की जासूसी करने की आशंका को लेकर महिला का स्केच जारी किया गया है।पुलिस को चीनी महिला के स्पाई होने का शक है। महिला का नाम सॉन्ग शियाओलॉन बताया गया है। साथ ही उसका वीजा नंबर 901BAAB2J और PP No EH2722976 बताया गया है।
चीन पहले से ही दलाई लामा को लेकर असहज रहा है। ऐसे में एक चीनी महिला को बिहार पुलिस अगर तलाश रही है तो ये एक बड़ी बात है। आपको बता दें कि इसी को लेकर दलाई लामा की सुरक्षा और बढ़ाते हुए चार स्तर की कर दी गई है। गया पुलिस इस चीनी महिला को तलाशने के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा ले रही है। केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों और खुफिया एजेंसियां का रडार भी इस चीनी महिला को ट्रैक करने में लगा है। लेकिन अभी तक संदिग्ध चीनी महिला सॉन्ग शियाओलॉन के बारे में कुछ भी पता नहीं चला है।