पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) को आखिर में राहत मिल गई है। नेशनल असेंबली में उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारीज (No-confidence motion rejected) हो गया है। डिप्टी स्पीकर कासिम खान सूरी ने प्रस्ताव को अनुच्छेद 5 के विपरीत बताया। प्रस्ताव खारिज होने के बाद खान ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को सभाएं भंग करने के लिए पत्र लिख दिया है। साथ ही उन्होंने देश के लोगों से चुनाव की तैयारियां करने का आह्वान किया। क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान को विपक्ष के अलावा प्रमुख सहयोगियों की तरफ से भी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। कई सहयोगी दलों ने उनका साथ छोड़ दिया था। हालांकि, इमरान खान ने भी दावा किया था कि उनके पास कई योजनाएं हैं।
आपको बता दें कि पाकिस्तान की संसद में डिप्टी स्पीकर ने इमरान खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव खारिज कर दिया है। साथ ही साथ स्पीकर ने नेशनल असेंबली को 25 अप्रैल तक स्थगित भी कर दिया है। वहीं प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति को सिफारिश भेजी है कि सदन को भंग किया जाए, उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ साजिश की गई, विदेशी मदद से सरकार को अस्थिर किया गया है।
इमरान खान के सरप्राइज से पाकिस्तान में हाहाकार मच गया है, पाकिस्तान में अब आम चुनाव कराए जाएंगे, संसद में अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद देश के नाम संबोधन में इमरान खान ने बताया कि मैंने राष्ट्रपति के पास संसद भंग करने की सिफारिश भेज दी है। अविश्वास प्रस्ताव खारिज होने के बाद अब इमरान चुनाव तक कार्यकारी पीएम बने रहेंगे, उधर संसद में विपक्ष जोरदार प्रदर्शन कर रहा है। विपक्ष ने धरना देने की धमकी दी है, अविश्वास प्रस्ताव के खारिज होने से विपक्ष में गुस्सा देखने को मिल रहा है, विपक्ष के नेता संसद में धरने पर बैठ गए हैं साथ ही उन्होंने तय कर लिया है कि वो सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। वहीं जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की IT मिनिस्ट्री की तरफ से बताया गया है कि पाकिस्तान में अगले 90 दिनों में चुनाव होंगे।