दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे लोकप्रिय टी20 लीग आईपीएल ने कई खिलाड़ियों के लिए वरदान साबित रहा है. खिलाड़ियों को आईपीएल नीलामी का बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि नीलामी में कई बार कुछ खिलाड़ियों की किस्मत बदल जाती है. कभी-कभी बड़े से बड़े खिलाड़ी को कोई खरीदार नहीं मिलता है तो कभी अनजान खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजियां जमकर पैसा बहाती है. जैसा कि इस नीलामी में कृष्णप्पा गौतम, क्रिस मॉरिस और चेतन सकारिया के साथ हुआ.
आईपीएल में पैसा कमाने के मामले में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी सबसे आगे हैं. महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में अब तक 150 करोड़ से अधिक कमाई कर चुके हैं. धोनी की यह कमाई अपने आप में एक रिकॉर्ड है. आज तक किसी भी खिलाड़ी ने इस टूर्नामेंट से अतना अधिक पैसा नहीं कमाया है. इस सीजन से पहले तक धोनी की कुल कमाई 137 करोड़ रुपये थी. धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स एक सीजन के लिए 15 करोड़ रुपये देती है.
आईपीएल 2008 के ऑक्शन में बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी को पहली बार चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 6 करोड़ में अपने साथ जोड़ा था. साल 2011 में बीसीसीआई ने रिटेंशन की कीमत बढ़ाकर 8 करोड़ रुपए कर दी थी. जिसके बाद कुछ सालों तक धोनी को टीम की ओर से 8 करोड़ 28 लाख रुपये मिलते रहे. लेकिन आईपीएल 2014 के मेगा ऑक्शन के बाद उनकी सैलरी 12 करोड़ 50 लाख कर दी गई. 2014 से 2017 तक धोनी की सैलरी 12.5 करोड़ रही. इस दौरान वह दो साल राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स की तरफ से खेले थे. 2018 से मौजूदा समय तक हर सीजन के लिए धोनी को चेन्नई की ओर से 15 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं.
अब तक धोनी कमा चुके हैं आईपीएल से इतना पैसा 2021
चेन्नई सुपर किंग्स – 150,000,000
2020 (रिटेन)चेन्नई सुपर किंग्स – 150,000,000
2019 (रिटेन)चेन्नई सुपर किंग्स – 150,000,000
2018चेन्नई सुपर किंग्स – 150,000,000
2017 राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स- 125,000,000
2016राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स – 125,000,000
2015चेन्नई सुपर किंग्स – 125,000,000
2014चेन्नई सुपर किंग्स – 125,000,000
चेन्नई सुपर किंग्स – 82,800,000
चेन्नई सुपर किंग्स – 82,800,000
2011 चेन्नई सुपर किंग्स – 82,800,000
2010चेन्नई सुपर किंग्स – 60,000,000
200 9चेन्नई सुपर किंग्स – 60,000,000
2008 चेन्नई सुपर किंग्स – 60,000,000
कुल कमाई – 1,528,400,000