Saturday , September 28 2024
Breaking News

अपने विवादित बयान को लेकर झमेले में फंसे केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, अब लगेंगी हथकड़ियां

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) को लेकर देश के केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Union minister Narayan Rane) ने एक बहुत ही अपमानजनक टिप्पणी कर डाली है, जिसके बाद राजनीति में गहमा गहमी चल रही है और शिवसेना अधिक आक्रामक हो गई है. इसी के साथ ही नासिक में नारायण राणे के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है. बात यही पर खत्म नही हुई नासिक पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के आदेश तक दिए हैं और इसके लिए बाक़ायदा वारंट भी जारी किया है.

उद्धव ठाकरे को लेकर के बयान के कारण मुश्किलों में आए नारायण

नारायण राणे (Narayan Rane) ने उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर विवादित बयान दिया था और इसमें उन्होंने कहा था कि अगर वह उस समय वहां होते तो उन्हें (सीएम) एक जोरदार थप्पड़ मार देते, क्योंकि मुख्यमंत्री 15 अगस्त के दिन नागरिकों के लिए अपने संबोधन के दौरान स्वतंत्रता के वर्ष को वो भूल गए थे. उन्होंने अपने बयान में कहा कि, ‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को स्वतंत्रता का वर्ष नहीं पता. वे अपने भाषण के दौरान स्वतंत्रता के वर्षों की गिनती के बारे में पूछने के लिए पीछे झुक गए. अगर मैं वहां होता, तो मैं उन्हें एक जोरदार थप्पड़ मारता.’

इस बात को मुद्दा बना कर महाराष्ट्र सरकार पर साधा निशाना

जन आशीर्वाद यात्रा के समय जब एक पत्रकार ने नारायण राणे (Narayan Rane) से बातचीत में कहा कि राज्य में कोरोना की तीसरी लहर का खतरा काफी है और बच्चों को इससे बहुत अधिक खतरा है, इसीलिए मुख्यमंत्री ने भीड़ से अपना बचाव करने के लिए कहा है. इस पर नारायण राणे ने नाराजगी जताते हुए कहा, ‘उन्हें (महाराष्‍ट्र सरकार) नहीं पता कि वह हमें क्या बताएंगे. वे कौन से डॉक्टर हैं? तीसरी लहर की आवाज कहां से आई? और वह यह भी कहते थे कि बच्चे खतरे में हैं और लोगों को डराते हैं. अशुभ मत बोलो.’