Breaking News

महिला ने बाइक चालक से मांगी लिफ्ट, हादसे में गई दोनों की जान

गन्नौर गुमड़ रोड पर तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक चालक व महिला की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर मारने के बाद डंपर चालक डंपर सहित मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद गन्नौर थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर मेडिकल में भिजवा दिया।

तेज रफ्तार डंपर ने मारी टक्कर 

प्राप्त जानकारी अनुसार झज्जर के सिलानी गांव का रहने वाले 40 वर्षीय कुलदीप की बड़ी गांव में परचून की दुकान है। कुलदीप शुक्रवार को अपनी बाइक पर शेखपुरा स्थित अपने भांजे पुनीत के घर जा रहा था। जब वह बीएसटी रेलवे ओवरब्रिज के पास गुमड़ रोड पर पहुंचा तो वहां तेवड़ी गांव की रहने वाली 51 वर्षीय कमलेश ने उससे लिफ्ट मांग ली। उसने कमलेश को अपनी बाइक पर बैठा लिया और गांव की तरफ चल पड़ा। जब वह गुमड़ गांव के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद डंपर का चालक मौके से भाग गया। इस हादसे में कुलदीप व कमलेश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

सूचना के बाद गन्नौर थाना से एएसआई अजमेर पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को पोस्टमार्टम के लिए खानपुर पीजीआई में भेज दिया। एएसआई अजमेर ने बताया कि पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जल्द ही डंपर चालक का पता लगा कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

3 बच्चों की मां थी कमलेश

मृतक कमलेश की सड़क हादसे में हुई मौत के बाद परिवार सदमे में है। कमलेश के पति ऋषिपाल ऑटो चला कर परिवार का गुजारा करता हैं। छह महीने पहले ही कमलेश ने अपनी बड़ी बेटी के हाथ पीले किए थे। उनका एक छोटा बेटा और बेटी हैं। बेटा भी मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा चला रहा है।