Wednesday , September 11 2024
Breaking News

Weather: G-20 समिट से पहले दिल्ली के कई इलाकों में बारिश, मौसम हुआ कूल-कूल

राजधानी दिल्ली (Capital Delhi) में शुक्रवार शाम से रुक-रुक कर हो रही बारिश (Rain) ने मौसम का मिजाज बदल (changed mood Weather) दिया है। आधी रात के बाद कई इलाकों में तेज बारिश (heavy rain) और शनिवार तड़के भी ठंडी हवाओं संग बूंदाबांदी (Drizzle with cold winds) देखने को मिली। मौसम विभाग का अनुमान है कि शनिवार और रविवार को भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम तापमान के 37 डिग्री सेल्सियस तक जाने के आसार हैं। वहीं दिनभर तेज धूप निकलने के चलते राजधानी में शुक्रवार का दिन खासा गर्म रहा।

राजधानी के कई हिस्सों में बूंदाबांदी
दिनभर तेज धूप निकलने के चलते राजधानी में शुक्रवार का दिन खासा गर्म रहा। हालांकि, शाम के समय कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हुई, जिससे लोगों को गर्मी से खासी राहत मिली। सफदरजंग मौसम केन्द्र में शुक्रवार का अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। वहीं, न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री ज्यादा है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 76से 49 फीसदी तक रहा। दिन भर की तेज धूप के बाद शाम के समय मौसम में बदलाव देखने को मिला। दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में बूंदाबांदी हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

सितंबर का पहला सप्ताह 12 साल में सबसे गर्म
वहीं, दिल्ली में पिछले बारह वर्षों में इस बार सितंबर का पहला सप्ताह सबसे ज्यादा गर्म रहा है। सितंबर में अभी तक एक दिन भी अधिकतम तापमान सामान्य नहीं रहा। बारिश नहीं होने के चलते लोगों को सामान्य से ज्यादा गर्मी झेलनी पड़ रही है।

मॉनसून की बेरुखी से दिल्ली के लोगों को इस बार सामान्य से ज्यादा गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। इस मॉनसून सीजन में जून और जुलाई के महीने में तो अच्छी बारिश हुई, लेकिन मॉनसून रेखा खिसकने के चलते पहले तो अगस्त में सामान्य से कम बारिश हुई। अब सितंबर में भी मौसम का यही रुख बना हुआ है। सितंबर का औसत तापमान 34.1 डिग्री सेल्सियस है, लेकिन अभी तक एक दिन भी तापमान सामान्य पर नहीं आया। वर्ष 2011 से लेकर अभी तक पहले सप्ताह में इतना गर्म मौसम नहीं रहा है।

उमस भी लगातार बढ़ती जा रही
विशेषज्ञों के मुताबिक, सितंबर में अब तक 52 मिलीमीटर बारिश सामान्य तौर पर होनी चाहिए। जबकि, इस महीने अभी तक सफदरजंग में एक दिन भी बारिश नहीं हुई है। यानी सामान्य से सौ फीसदी कम बारिश हुई है। इसी के चलते गर्मी और उमस भी सामान्य से ज्यादा है। यह लगातार कई दिन से बढ़ रही है।