वायनाड लोकसभा उपचुनाव 2024 (Wayanad Lok Sabha by-election 2024) के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। यहां 13 नवंबर को मतदान हुआ था। सभी की निगाहें चुनावी राजनीति में पदार्पण कर रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) पर होंगी। वाड्रा का मुकाबला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) (Communist Party of India (CPI) के दिग्गज नेता सत्यन मोकेरी (Satyan Mokeri) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नव्या हरिदास (New Haridas) से है।
अधिकारियों के अनुसार, मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हो गई और सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की जाएगी। वाड्रा के भाई राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद वायनाड सीट खाली हुई थी। राहुल गांधी ने इस साल की शुरुआत में हुए लोकसभा चुनाव में वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी जीत हासिल की थी, जिसके बाद उन्होंने वायनाड सीट छोड़ दी थी।वायनाड लोकसभा उपचुनाव के लिए मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हो गई है। अब से कुछ ही देर में शुरुआती रुझान आने शुरू हो जाएंगे।केरल में वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव में लगभग 65 फीसदी मतदान दर्ज किया गया, जो अप्रैल में लोकसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में दर्ज मतदान से कम है। लोकसभा चुनाव में प्रियंका के भाई राहुल गांधी ने वायनाड में कांग्रेस के उम्मीदवार थे। उस दौरान क्षेत्र में 74 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव में जब राहुल पहली बार वायनाड से मैदान में उतरे थे, तब वहां 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज किया गया था।