Vivo V50 Lite 4G को तुर्कीये में लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 685 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में फोटोग्राफी के लिए 50MP का प्राइमरी कैमरा मौजूद है। साथ ही इसमें 6500mAh की बैटरी भी दी गई है। फोन को 90W फास्ट चार्जिंग के साथ 57.5 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।
Vivo ने तुर्कीये में चुपचाप Vivo V50 Lite 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। ये हैंडसेट ग्लोबल मार्केट्स में Vivo V40 Lite 4G का सक्सेसर है। नए स्मार्टफोन को AMOLED डिस्प्ले, डुअल रियर कैमरा, बड़ी बैटरी, मिलिट्री-ग्रेड रेटिंग और SGS 5-स्टार ड्रॉप रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
Vivo V50 Lite 4G की कीमत और उपलब्धता
Vivo V50 Lite 4G की कीमत इसके एकमात्र वेरिएंट- 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के लिए TRY 18,999 (लगभग 45,000 रुपये) है। ये स्मार्टफोन टाइटेनियम ब्लैक और टाइटेनियम गोल्ड कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध है। Vivo इस हैंडसेट के साथ Vivo Buds True Buds True मुफ्त में दे रहा है। ब्रांड इसके साथ ही TRY 3,000 (लगभग 7,100 रुपये) तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रहा है।
Vivo V50 Lite 4G के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
डिस्प्ले: Vivo V50 Lite 4G में 6.77-इंच का 2.5D AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें FHD+ रेजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस, DCI P3 कलर गैमट और 387 PPI पिक्सल डेंसिटी शामिल है। इसमें SGS सर्टिफाइड Eye Comfort Technology और SGS Low Blue Light सर्टिफिकेशन भी है।
प्रोसेसर: डिवाइस में Qualcomm Snapdragon 685 प्रोसेसर दिया गया है, जिसमें ऑक्टा-कोर आर्किटेक्चर और Adreno 610 GPU है। ये प्रोसेसर LPDDR4X रैम और UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और वर्चुअल रैम एक्सपांशन को सपोर्ट करता है।
सॉफ्टवेयर: सॉफ्टवेयर के मामले में, V50 Lite 4G Android 15 पर बेस्ड FunTouch OS 15 पर चलता है। डिवाइस AI फोटो स्टूडियो, AI सुपरलिंक, सर्किल टू सर्च जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है।
कैमरा: इसमें वर्टिकली प्लेस्ड बड़ा कैमरा मॉड्यूल है, जिसमें 50MP Sony IMX 882 मेन कैमरा (f/1.8 अपर्चर), 2MP मैक्रो कैमरा और AURA लाइट शामिल है। साथ ही इसमें 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा (f/2.5 अपर्चर) भी है।
बैटरी और चार्जिंग: V50 Lite 4G में 6,500mAh की बड़ी BlueVolt बैटरी है, जो 90W FlashCharge वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 6W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग टेक के साथ आती है। Vivo का दावा है कि ये 0 से 100% तक 57.5 मिनट में चार्ज हो सकती है।
डिजाइन: स्मार्टफोन का डिजाइन अल्ट्रा-स्लिम है, जिसकी मोटाई 7.79 mm और वजन 196 ग्राम है। इसमें MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन और IP65 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस भी है।
ए़डिशनल फीचर्स: V50 Lite 4G में डुअल स्टीरियो स्पीकर सेटअप है, जो 400% वॉल्यूम मोड के साथ आता है।