Breaking News

विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह का पर्थ स्टेडियम में धांसू रिकॉर्ड, कोहली ने भी बहाया पसीना

 भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए कमर कस ली है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए हाल ही में ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय टीम ने पर्थ में अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। इस दौरान टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय खिलाड़ियों की तस्वीरें पोस्ट की जिसमें वे अभ्यास सत्र में हिस्सा लेते दिख रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया में अच्छा रहा है कोहली का रिकॉर्ड
कोहली का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर अच्छा रहा है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 13 टेस्ट मैचों में 54.08 के औसत से 1352 रन बनाए हैं जिसमें छह शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया में उनका सर्वोच्च स्कोर 169 रन है जो उन्होंने 2014 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बनाया था। सोशल मीडिया पर कोहली का अभ्यास करते वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडिया में पूर्व भारतीय कप्तान कोहली पैड पहनते नजर आ रहे हैं।

बुमराह-सिराज जैसे खिलाड़ियों ने भी लिया हिस्सा
भारतीय टीम ने बुधवार को ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया जिसमें कोहली के अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी भी शामिल हुए। अभ्यास सत्र मुख्य कोच गौतम गंभीर और सहायक कोच अभिषेक नायर की देखरेख में हुआ। हालांकि, अभ्यास सत्र का मुख्य आकर्षण कोहली रहे। कोहली ने नेट पर बल्लेबाजी के दौरान कई तरह के शॉट का अभ्यास किया। अभ्यास में ऋषभ पंत भी शामिल थे। पंत और यशस्वी जायसवाल ने मंगलवार को भी ट्रेनिंग में हिस्सा लिया था और नेट पर बल्लेबाजी की थी।

डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिहाज से अहम है दौरा
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कई सवालों के जवाब ढूंढने होंगे क्योंकि उसे हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में करारी हार का सामना करना पड़ा था। इस हार से उसके विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं को झटका लगा है। भारत को अगर डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचना है तो उसे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज 4-0 से जीतनी होगी।