Breaking News

UP बोर्ड 10वीं के टॉपर बने किसान के बेटे प्रिंस पटेल,12वीं में फतेहपुर की दिव्यांशी ने किया टॉप

यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम शनिवार को घोषित कर दिए गए। दसवीं क्लास के रिजल्ट  में कानपुर के घाटमपुर के अनुभव इंटर कॉलेज के प्रिंस पटेल ने मेरिट लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है। प्रिंस को 97.66% नंबर मिले हैं। गणित और विज्ञान में पूरे नंबर यानी 100-100 अंक मिले हैं। प्रिंस के पिता अजय कुमार पेशे से किसान हैं। उनके पास 10 बीघा खेती है। परिवार चलाने के लिए खेती के अलावा पशुपालन का सहारा है। परिवार मूलरूप से फतेहपुर के सठिगवां के पास इब्राहिमपुर गांव का रहने वाला है।

16 साल के प्रिंस ने बताया कि वह स्कूल में पढ़ाई के साथ रोजाना 8-10 घंटे पढ़ते थे। प्रिंस का सपना है कि वह इंटरमीडिएट करने के बाद नेशनल डिफेंस एकेडमी में पहुंचे और सेना में शामिल होकर देश की सेवा करें। प्रिंस को फिल्में ज्यादा पसंद नहीं है।

यूपी बोर्ड 10वीं के टॉप स्टूडेंट्स-

  • स्टेट टॉपर : कानपुर के प्रिंस पटेल
  • दूसरे नंबर पर : मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरन कुशवाहा
  • तीसरे नंबर पर : कन्नौज के अंकित शर्मा
  • चौथे नंबर पर : कानपुर नगर से पलक अवस्थी और प्रयागराज से आस्था सिंह
  • पांचवें नंबर पर : सीतापुर से एकता वर्मा, कानपुर नगर से नैन्सी वर्मा एवं प्रांशी द्विवेदी और रायबरेली से अथर्व श्रीवास्तव
  • छठे नंबर पर: सीतापुर की शीतल वर्मा
  • सातवें नंबर पर : सीतापुर की इशिता वर्मा, रायबरेली की कशिश यादव और मऊ की हर्षिता शर्मा
  • आठवें नंबर पर : रायबरेली के अजय प्रताप सिंह, कानपुर नगर के राज यादव, ललितपुर के ओमशी सिंह, मऊ की अंजलि चौहान, वाराणसी के आशुतोष चौहान
  • नौवें नंबर पर : कानपुर नगर के शिवा

 

12 वीं के नतीजे भी घोषित

य़ूपी बोर्ड के 12वीं के नतीजे भी शनिवार को ही घोषित कर दिए गए। 12वीं में फतेहपुर की दिव्यांशी ने टॉप किया है। दिव्यांशी ने 500 में 477 अंक हासिल किए। दूसरे नंबर पर प्रयागराज की अंशिका यादव और बाराबंकी के योगेश प्रताप सिंह रहे, दोनों ने 500 में 575 अंक हासिल किए। तीसरे नंबर फतेहपुर के बालकृष्ण रहे जिन्होंने 500 में 471 अंक प्राप्त किए।