समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party chief) के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को कहाकि यूपी में अब एसटीफ (STF) को ‘स्पेशल ठाकुर फोर्स’ (‘Special Thakur Force’) कहा जाने लगा है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सवाल किया कि सुल्तानपुर में मुख्य आरोपी के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई। मुख्यमंत्री (Chief Minister.) जान लें एसटीएफ क्या है? चर्चा तो यही है कि एसटीफ मतलब स्पेशल ठाकुर फोर्स…। फर्जी मुठभेड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि कानपुर में गाड़ी पलट गई। क्या जनता इसे स्वीकार करेगी। हमारी जानकारी है कि गाड़ी पलटाई गई।
यूपी सरकार को टॉप टेन माफिया की सूची जारी करनी चाहिए। असल में गलत नरैटिव बनाने के कारण ही भाजपा हार रही है। अखिलेश के वार का यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने पलटवार भी किया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश को अपने गिरेबां में झांककर देखना चाहिए।अखिलेश यादव सोमवार को दिल्ली में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में अपराधियों में जाति ढूंढने के सवाल का जवाब दे रहे थे। अखिलेश ने कहा कि भाजपा ने बेइमानी न कराई होती तो सपा-कांग्रेस गठबंधन लोकसभा चुनाव में यूपी में 50 से ज्यादा सीट जीत लेता। जहां तक राम मंदिर में दर्शन करने की बात है, वहां मंदिर निर्माण पूरा हो जाए तो दर्शन करने जरूर जाऊंगा।