केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री (Union Minister of State for Defense) संजय सेठ (Sanjay Seth) को अपराधियों द्वारा धमकी मिली है. अज्ञात गिरोह (Unknown gang) ने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री से 50 लाख रुपये की रंगदारी (Extortion of Rs 50 lakh from) मांगी है. रक्षा राज्य मंत्री (Union Minister of State for Defence) ने खुद बताया कि शुक्रवार शाम को उनके मोबाइल फोन पर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का धमकी भरा मैसेज आया।
सेठ ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार शाम को ही मामले की जानकारी दिल्ली के डीसीपी को दे दी थी. डीसीपी ने उनसे मुलाकात की थी. उसके बाद मामले की जांच की जा रही है. शुरुआती जांच में जिस मोबाइल से मैसेज भेजा गया है, वह रांची के कांके का पाया गया है।
जानकारी के अनुसार, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ को शुक्रवार दोपहर करीब चार बजे उनके मोबाइल पर यह धमकी भरा मैसेज आया था. इस मैसेज में उनसे 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है।
रक्षा राज्य मंत्री ने खुद कहा कि इस संबंध में झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता से भी शिकायत की गई है. सेठ ने कहा कि पुलिस पूरा सहयोग कर रही है. आपको बता दें कि संजय सेठ रांची से बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं।