Breaking News

Ukraine-Russia: ‘रूस को वह मिला जिसका वो हकदार है’, यूक्रेन ने हमले के साथ दी कड़ी चेतावानी

1000 दिनों से ज्यादा समय से चल रहे रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) जंग (War) को लेकर आय दिन कोई ना कोई खबर सामने आ रही है। इसी बीच यूक्रेन ने रूस के कुर्स्क क्षेत्र (Kursk region) पर जोरदार हमला (attack) किया। साथ ही यूक्रेन ने रूस को चेतावनी दी कि रूस को वह मिल रहा है जिसका वह हकदार है। मामले में यूक्रेन के सेंटर फॉर काउंटरिंग डिसइन्फॉर्मेशन के प्रमुख एंड्री कोवलेंको ने बताया कि यूक्रेनी बलों ने कुर्स्क में कई स्थानों पर रूसी सेना के खिलाफ आश्चर्यजनक हमले किए हैं।

जेलेंस्की का दावा- सेना ने उत्तर कोरियाई बटालियन को किया तबाह
रूस से जारी युद्ध के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया कि उनके देश की सेना ने कीव की एक बटालियन के तबाह कर दिया है, जिसमें उत्तर कोरिया के सैनिक भी शामिल थे। उन्होंने कहा कि यूक्रेनी सेना को यह बढ़त पिछले दो दिनों में कुर्स्क क्षेत्र के मखनोवका गांव के करीब युद्ध के दौरान हासिल हुई है।