Breaking News

बिहार में होली पर दर्दनाक हादसा, रंग खेलकर नहाने गईं 2 सगी बहन समेत 4 की डूबने से मौत

मधुबनी में बड़ा हादसा हुआ है. होली के दिन 4 लड़कियों की डूबकर मौत हो गई, मरने वालों में दो सगी बहनें भी शामिल हैं. ये सभी होली खेलने के बाद रंग छुड़ाने के लिए नदी में नहाने गईं थीं. जहां सभी डूब गईं. घटना जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के अरेर थाना क्षेत्र के दहिला गांव की है.

मृतक लड़कियों की पहचान दहिला गांव की काजल कुमारी (18), चंदा देवी (20), अनु कुमारी (19) और लाखन कुमारी (18) के रूप में हुई है. इनमें काजल और चंदा सगी बहनें हैं. ये सभी सहेलियां घर पर होली खेलने के बाद नदी में नहाने गईं थीं. जहां दो लड़की डूबने लगीं, उन्हें बचाने के लिए बाकी दोनों भी पानी में उतरीं लेकिन सभी डूब गईं.

हादसे के बाद दहिला गांव में एक साथ चार लड़कियों की मौत से मातम छा गया है. दो सगी बहनों को खोने वाली मां की हालत बेहद खराब है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने सभी शवों को कब्जे मे लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है.