Breaking News

Tokyo Paralympics 2020: भाविना के बाद हाई जंप में निषाद कुमार तो विनोद कुमार ने जीता ब्रॉन्ज मेडल

जापान में चल रहे Tokyo Paralympics 2020 में रविवार का दिन भारत के लिए यादगार बन गया। टे​बल टेनिस में भाविना पटेल के सिल्वर मेडल के साथ साथ दो और पदक भारत की झोली में आ गए। हाई जंप में निषाद कुमार ने सिल्वर मेडल जीता तो डिस्कस थ्रो में विनोद कुमार ने जीता ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया।

भारत के एथलीट निषाद कुमार ने देश को पुरुष हाई जंप में दूसरा मेडल दिला दिया है। निषाद ने 2.06 मीटर की ऊंची जंप लगाकर सिल्वर मेडल को अपने नाम किया। निषाद  ने मेडल पर कब्जा करने के साथ ही नया एशियाई रिकॉर्ड भी कायम कर दिया है।

भाविना ने रचा इतिहास 

इससे पहले सुबह टेबल टेनिस में भाविना पटेल ने भारत का पैरालंपिक 2020 में खाता खोला और सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। हालांकि, उनको फाइनल मुकाबले में  चीन की खिलाड़ी  यिंग झोऊ के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा और उनका गोल्ड मेडल जीतने का सपना अधूरा रह गया।