Breaking News

आज राजधानी पटना समेत इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, ठनका गिरने की भी चेतावनी

बिहार में मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है. राज्य के कई जिलों में आंधी-बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई है. वहीं, बारिश होने से लोगों को गर्मी से निजात मिलेगी.

आज गुरुवार को पटना, बक्सर, रोहतास, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर , दरंभगा, मधुबनी, अररिया, कटिहार, किशनंगज , पूर्णिया, गोपालगंज, सिवान, नालंदा और जहानाबाद में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

जिन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहां पर 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही बादल गरजने, बिजली चमकने के साथ-साथ तेज बारिश की संभावना भी जताई गई है.