स्टार प्लस के शो ‘जादू तेरी नजर – डायन का मौसम’ में जानीमानी अभिनेत्री मोनालिसा की एंट्री हो गयी है। स्टार प्लस अपने नये सीरियल ‘जादू तेरी नजर – डायन का मौसम’ के साथ फिर से टीवी कहानियों में नया रंग भरने आ रहा है। यह शो अपने दिलचस्प ट्विस्ट के साथ दर्शकों को चौंका देने वाला है। कहानी में छुपे रहस्यों, जुनून और अचानक बने रिश्ते के बीच एक नई ताकत उभरने वाली है, जो पूरी खेल की दिशा ही बदल देगी। इस सीरियल की हर एपिसोड में ड्रामा और रोमांच का नया पहलू देखने को मिलेगा। इस शो में मोनालिसा की एंट्री हो गयी है।
मोनालिसा ने कहा, मैं स्टार प्लस के इस जबरदस्त शो का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं! दोबारा स्क्रीन पर आना और वो भी इतने दमदार और रोमांचक किरदार में, वाकई में खास है। मैंने हमेशा अपने दर्शकों को चौंकाना पसंद किया है, और इस बार मैं वादा करती हूं कि यह पहले से भी बड़ा और धमाकेदार होगा .
मेरी एंट्री शो में नई ऊर्जा लेकर आएगी, ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स जो कोई सोच भी नहीं सकता। असली ड्रामा अब शुरू हुआ है। इस नए सफर के ज़रिए अपने फैंस से जुड़ने का मुझे बेसब्री से इंतज़ार है। हर सीन आपको चौंकाएगा, इसलिए जुड़े रहिए… क्योंकि अब कहानी और भी दिलचस्प मोड़ लेने वाली है।