Breaking News

ऋतिक रोशन की ठुकराई ये फिल्में हुई ब्लॉकबस्टर, एक ने कमाए 650 करोड़

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। ऋतिक ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में (Superhit movies) दी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं ऋतिक ने अपने करियर में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री तक की फिल्मों के ऑफर ठुकरा चुके हैं।

 

 

रितिक रोशन
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन आज इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। ऋतिक ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। ऋतिक एक्शन से लेकर रोमांटिक यहां तक निगेटिव रोल तक निभा चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं ऋतिक ने अपने करियर में बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री तक की फिल्मों के ऑफर ठुकरा चुके हैं। तो चलिए एक नजर डालते हैं उन फिल्मों पर…

लगान
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘लगान’ का आता है। साल 2001 में आई ‘लगान’ के लिए पहली पसंद ऋतिक रोशन थे। किसी वजह से एक्टर ने इसे करने से इनकारा कर दिया और ये आमिर की झोली में गई। इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 58.05 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, जबकि इसका बजट 25 करोड़ रुपये था। इसे मूवी को आप नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है।

दिल चाहता है
आमिर की ‘दिल चाहता है’ भी पहले ऋतिक को ऑफर हुई थी। ऋतिक को फिल्म में अक्षय खन्ना का किरदार दिया गया था, लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया। करीब 8 करोड़ रुपये में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 40 करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

रंग दे बसंती
राकेश ओमप्रकाश मेहरा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘रंग दे बसंती’ भी ऋतिक को ऑफर हुई थी। फिल्म में ऋतिक से सिद्धार्थ की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने यह किरदार ठुकरा दिया। इस मूवी ने दुनियाभर में 96.90 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने में सफल रही। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।

बाहुबली
ऋतिक को साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ के लिए भी ऑफर आया था।हालांकि, उन्होंने अपने व्यस्त शेड्यूल के चलते इस फिल्म से किनारा कर लिया। इसके बाद इसे सुपरस्टार प्रभास ने किया और इस फिल्म ने इतिहास रच दिया। 180 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 650 करोड़ रुपये से अधिक कमाए थे। यह फिल्म डिज्नी+ हॉटस्टार पर उपलब्ध है।

मैं हूं ना
फराह खान के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मैं हूं ना’ में शाहरुख खान ने लीड रोल निभाया था। इस मूवी में ऋतिक को जायेद खान के किरदार लकी का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने सहायक भूमिका करने से साफ मना कर दिया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 96.90 करोड़ कमाए थे। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर है।

 

स्वदेश
ऋतिक को शाहरुख खान स्टारर स्वदेश भी ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने करने से इनकार कर दिया। इस फिल्म में शाहरुख की शानदार एक्टिंग की आज भी तारीफ होती है।

बंटी और बबली
फिल्म बंटी और बबली भी पहले ऋतिक रोशन को ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने करने से इनकार कर दिया। इस मूवी में रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन अहम किरदार में थे।

पिंक पैंथर 2
लिस्ट में हॉलीवुड फिल्म पिंक पैंथर 2 का नाम भी शामिल है। ऐश्वर्या राय के साथ ये फिल्म ऋतिक को भी ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने करने से इनकार कर दिया।