Breaking News

पुलिस टीम ने मात्र 2 घंटे में गुमशुदा नाबालिग बच्चे को परिवार से मिलाया

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी सेवा सुरक्षा सहयोग के नारे को साकार करने में लगे हुए हैं। नियमित ड्यूटी से हटकर भी जिला पुलिस बेहतर काम कर रही है। पुलिस के प्रति जनता में विश्वास बढ़े, इसके लिए भी पुलिस 24 घंटे प्रयासरत हैं। जनता का सहयोग भी पुलिस का मनोबल बढ़ता है। इसी कड़ी में कार्य करते हुए पुलिस चौकी फर्कपुर की पुलिस टीम ने 10 वर्षीय नाबालिग बच्चे को मात्र 2 घंटे में उसके परिवार से मिलाकर सराहनीय कार्य किया।

चौकी इंचार्ज मनोज कुमार ने बताया कि उनको सूचना मिली कि जवाहर नगर कॉलोनी के पास एक 10 वर्षीय नाबालिग बच्चा लावारिस हालत में घूम रहा है। यह बच्चा खेलते-खेलते रास्ता भटक कर अपने परिवार से बिछड़कर अपने घर से दूर आ गया था। जो पूछने पर कुछ भी नहीं बता रहा था। इस नाबालिग बच्चे के परिजनों का पता लगाने के लिए एक टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने सोशल मीडिया की मदद से बच्चे की फोटो व पूछताछ कर बच्चे के परिजनों को ढूंढकर उनसे मिलवाया।