Breaking News

प्रेमी ने पहले पीट-पीटकर महिला को उतारा मौत के घाट, फिर शव को फंदे से लटकाया; मासूम बच्चों के सामने उनकी मां की निर्मम हत्या

बिहार के पूर्णिया जिले में एक प्रेमी ने तीन बच्चों के सामने उनकी मां की लाठी से पीट-पीटकर हत्या (Murder of Girlfriend) कर दी और फिर उसके शव को फंदे से लटका दिया। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

तीनों बच्चों के साथ घर में अकेली रहती थी महिला

जानकारी के मुताबिक, घटना जिले के नगर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव की है। मृतका की पहचान गोकुलपुर गांव निवासी सुखारी पासवान (37) की पत्नी रुना देवी (30) के रूप में हुई है। दोनों के तीन बच्चे हैं। महिला तीनों बच्चों के साथ घर में अकेली रहती थी। बच्चों के सामने उनकी मां की उसके प्रेमी ने हत्या कर दी। मृतका के एक बेटे ने बताया कि रविवार की रात तीन लोग बाइक से हमारे घर आए। मां चौकी पर सो रही थी। बदमाशों ने लाठी से पीटकर मां को पहले जमीन पर गिरा दिया और फिर इसके बाद दुपट्टे से गला घोंटकर उनकी मां को फंदे से लटका दिया और मौके से फरार हो गए।

जांच में जुटी पुलिस

मृतका के बेटे ने बताया कि उसकी मां फोन पर किसी से बात कर रही थी और कह रही थी कि मैं तुमसे नहीं मिलूंगी। इसके बाद दिलखुश नामक युवक अपने दो दोस्तों के साथ हमारे घर आया और इस वारदात को अंजाम दिया। एक रिश्तेदार ने बताया कि रुना देवी का दिलखुश नामक युवक से पिछले एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। हालांकि इसकी जानकारी उसके पति को नहीं थी। मृतका का पति पंजाब में मजदूरी करता है। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar News) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।