पुलिस थाना लोपोके के अधीन आते गांव बराड़ के एक युवक हरनूर सिंह पुत्र हरपाल सिंह की मेलबर्न में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के पिता हरभाल सिंह ने बताया कि उसका इकलौता बेटा हरनूर सिंह 2018 में मेलबर्न गया था, जहां उसकी पी.आर. खत्म हो गई थी और वह ट्रक ड्राइवर था। हाल ही में वह अपना ट्रक सिडनी से एडिलेड ले जा रहा था, तभी रास्ते में उसका ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें हरनूर की मौके पर ही मौत हो गई।