आम आदमी पार्टी ने रविवार को बठिंडा के मौड़ मंडी में विकास क्रांति रैली की। रैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान ने बठिंडा के लोगों को 1125 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं को सौगात दी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि भगवंत मान ने कहा कि बादल का पूरा परिवार हार गया है। बस एक हार बची है। वह भी इस बार बठिंडा में मिल जाएगी।
आपको बता दें कि प्रकाश सिंह बादल की बहू हरसिमरत कौर बादल बठिंडा से सांसद हैं। मुख्यमंत्री ने संबोधन करते हुए केंद्र सरकार पर वार किया। सीएम मान ने कहा कि तीर्थ यात्रा योजना के लिए ट्रेनें बुक कर ली, पैसे दे दिए। केंद्र को फिक्र होने लगी कि पंजाब वाले माथा टेकने जा रहे हैं, ये अरदास करते हैं, ये तो गुरु का आशीर्वाद पा लेंगे। इनकी यात्रा रोक दो। 7 और 15 तारीख वाली ट्रेनें देने से मना कर दिया, कहा कि इंजन नहीं है। सुनील जाखड़ व कैप्टन अमरिंदर सिंह को पूछना चाहिए। इनका बस चले तो पंजाब का राष्ट्रीय गान से भी नाम निकाल दें। इनका क्या है एक बिल ही लेकर आना है। पंजाब काट कर यूपी लिख देंगे।