टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला आज मेलबर्न में खेला जा रहा है. पाकिस्तान और इंग्लैंड की टीमें इस महामुकाबले में आमने-सामने हैं, दोनों की जंग दुनिया को आज टी-20 का नया सरताज देंगी. इंग्लैंड ने फाइनल मैच में टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. मेलबर्न में खेले जा रहे फाइनल मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीता है और पहले बॉलिंग का फैसला लिया है. दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जोस बटलर, एलेक्स हेल्स, फिलीप सॉल्ट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम कुरेन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल रशीद
पाकिस्तान की प्लेइंग-11: बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज़, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन आफरीदी
बता दें कि पाकिस्तान ने जिस तरह टी-20 वर्ल्ड कप में शुरुआत की थी, किसी को अंदाज़ा नहीं था कि वह फाइनल में भी पहुंच पाएगी. भारत और जिम्बाब्वे से हारने के बाद टीम ने दमदार वापसी की और लगातार मैच जीतकर फाइनल में जगह बना ली. सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को मात दी थी. दूसरी ओर इंग्लैंड ने शुरुआत बेहतर की थी, लेकिन पहले बारिश और फिर आयरलैंड से मिले झटके ने उसे धकेला. बाद में इंग्लैंड ने रफ्तार पकड़ी और फाइनल में पहुंच गई. सेमीफाइनल में भारत को 10 विकेट से रौंदने के बाद इंग्लैंड यहां तक पहुंच पाया है.