उच्चतम न्यायालय ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश शेखर कुमार यादव के पिछले दिनों विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के एक कार्यक्रम में दिए गए भाषण की अखबारों में छपी खबरों पर मंगलवार को संज्ञान लिया।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उच्च न्यायालय से इस संबंध में विस्तृत जानकारी मंगवाई गई है और मामले पर विचार किया जा रहा है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लाइब्रेरी में विहिप के कार्यक्रम में न्यायमूर्ति यादव द्वारा दिए गए भाषण ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। उनके खिलाफ इन-हाउस जांच और महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने की मांग की गई है।