Breaking News

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (पंजी.) के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह अन्नू, क्षत्रिय समाज को निरन्तर संगठित करने में प्रयासरत

रिपोर्ट : श्रियांश प्रताप सिंह -उत्तर प्रदेश प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह अन्नू क्षत्रिय समाज को एक जुट करने में अहम भूमिका निभा रहे है प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह अन्नू के द्वारा अभिजीत सिंह को अमेठी जनपद का जिला प्रभारी नियुक्त  किया    शिवदान सिंह दीपांशु को जनपद बाराबंकी जिला उपाध्यक्ष बनाया व आशुतोष सिंह  निवास बल्हवापुर हैदरगढ़ बाराबंकी को जिला महासचिव न्यूक्ति किया गया नवनयुक्ति पदाधिकारियों को उनकी क्षत्रिय समाज के प्रति लगन सक्रियता समर्पण एवं सेवाभावना को दृष्टिगत रखते हुए सम्मानित राष्ट्रीय अध्यक्ष कुँवर अजय सिंह के निर्देश के अनुपालन एवं प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह अन्नू के अनुमोदन व संस्तुति तथा प्रदेश महासचिव शिव वीर सिंह चौहान की अनुसंशा पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (पंजी) का युवा इकाई में आज के पदों पर न्यूक्ति की गई अमेठी जिला प्रभारी अभिजीत सिंह को  जिला प्रभारी के पद पर मनोनीत किया गया जिसकी सूचना मिलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि हमें पूर्ण विश्वास है की अभिजीत,आशुतोष,  शिवदान सिंह दिपांशू संगठन के प्रति अनुशासित समर्पित तथा निष्ठावान रहकर क्षत्रिय समाज के उत्थान विकास और प्रगति के लिए ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से कार्य करेंगे तथा संगठन की एकता और अखण्डता को अक्षुण्य रखते हुए संगठन की सदस्यता अभियान चलाकर संगठन को और अधिक शक्तिशाली प्रभावशाली बनाते हुए उसका विकास और  विस्तार करेंगे नवनयुक्ति पदाधिकारी क्षत्रिय विचारधारा के ब्यक्ति है नवनयुक्ति अमेठी जिला प्रभारी के आवास पहुँचे मीडिया बंधुओ ने जब अभिजीत सिंह  से राजनीति के बारे में जानना चाहा तो श्री सिंह ने स्पस्ट बताया कि मुझे राजनीति का कोई सौख नही न ही मय राजनीति करता हूँ मै समाज का सेवक हूँ हर ब्यक्ति मेरे लिए श्रेष्ठ है।

 जिला प्रभारी ने मीडिया कर्मियों से बताया कि मै दिन रात प्रयास करता हूँ समाज के लिए बेहतर करने का और मै संकल्प लेता हूँ कि क्षत्रिय समाज के न्याय के लिए मय खुद को भी सूली पर चढ़ जाना मंजूर करूँगा लेकिन किसी तरह की कोई ताना शाही बिल्कुल बर्दास्त नही करूँगा सभी नवनयुक्ति पदाधिकारियों ने क्षत्रिय परिवार के सभी सदस्यों व पदाधिकारियों को भी धन्यवाद दिया।पदाधिकारियों ने कहा कि हमारे प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह अन्नू भैया ने हमे इस योग्य समझा है जिसके लिए मय उन्हें धन्यवाद व आभार प्रकट करता हूँ।।