Breaking News

हरियाणा में सरकारी छुट्टियों का शेड्यूल जारी, साल में कुल 56 दिन की छुट्टियां

हरियाणा सरकार ने साल 2025 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर में कुल 56 छुट्टियां निर्धारित की गई हैं, जिनमें 25 गजटेड अवकाश, 9 सार्वजनिक अवकाश और 14 वैकल्पिक (रिस्ट्रिक्टेड) अवकाश शामिल हैं।मुख्य सचिव विवेक जोशी की ओर से जारी इस कैलेंडर में छुट्टियों का पूरा शेड्यूल सार्वजनिक किया गया है। सभी सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान और संबद्ध संस्थान इस कैलेंडर का पालन करेंगे।

शनिवार और रविवार की छुट्टियां
इनके अलावा 2025 में 52 शनिवार और 52 रविवार की छुट्टियां भी रहेंगी, जिससे साल भर में कुल 104 वीकेंड अवकाश होंगे। गजटेड छुट्टियां (25): ये अवकाश सभी सरकारी कार्यालयों में लागू होंगे और इनमें राष्ट्रीय त्योहारों व महत्वपूर्ण धार्मिक आयोजनों को शामिल किया गया है। सार्वजनिक अवकाश (9): इनमें कुछ विशेष मौके और क्षेत्रीय त्योहार शामिल हैं।

वैकल्पिक छुट्टियां (14): रिस्ट्रिक्टेड छुट्टियां कर्मचारियों को अपनी पसंद से चुनने का विकल्प प्रदान करती हैं। यह सुविधा कर्मचारियों को उनके व्यक्तिगत त्योहारों या जरूरतों के लिए दी जाती है।