Breaking News

Sambhal: जुमे की नमाज को लेकर पुलिस मुस्तैद, ‘कोशिश करें जामा मस्जिद न आएं’, कमिश्नर ने की अपील

संभल (Sambhal) में आज जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी. हालिया हिंसा (violence) के बाद हालात तनावपूर्ण हैं. पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मुरादाबाद मंडल (Moradabad Division) के कमिश्नर (Commissioner) ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लोगों से अपनी-अपनी मस्जिदों में नमाज पढ़ने की अपील की है. कमिश्नर ने कहा कि प्रयास करें कि कम से कम लोग जामा मस्जिद आएं.

मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय सिंह ने बताया, ‘कल जुमे की नमाज को लेकर पैदल मार्च किया गया और पीस कमेटी के साथ मीटिंग की गई. कोशिश है कि लोग अपनी-अपनी मस्जिदों में नमाज पढ़ें.’ उन्होंने कहा कि संभल में पर्याप्त फोर्स है. संवेदनशील जगहों पर फोर्स मौजूद है. कल हर जगह शांति रहेगी. फिलहाल सभी पांच जिलों में शांति है.

तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था
कमिश्नर ने बताया, ‘कल जुमे की नमाज है. बाहरी ताकतें न घुसे इसकी कोशिश की जाएगी. 16 कंपनियां बाहर की हैं और लोकल पुलिस स्टैंडबाय पर है. कोशिश है कि कोई उकसावे वाली घटना न हो. कोर्ट में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है.’

उन्होंने कहा, ‘धार्मिक स्थलों को सुरक्षित किया गया है. इंटरनेट पर बैन रहेगा. अपील की गई है कि कम से कम संख्या में लोग जामा मस्जिद आएं. बाहर के लोग जामा मस्जिद में न आएं तो अच्छा है.’ उन्होंने बताया, ‘जो लोग आएंगे उनके आधार की जांच होगी. तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है.

सर्वे के आदेश के खिलाफ याचिका पर आज होगी सुनवाई
संभल की शाही जामा मस्जिद पर सर्वे के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी होगी. याचिका में 19 नवंबर को जिला अदालत द्वारा दिए गए सर्वे के आदेश को चुनौती दी गई है. उत्तर प्रदेश के संभल जिले की शाही जामा मस्जिद को लेकर 19 नवंबर 2024 को अदालत ने आदेश दिया था कि मस्जिद का सर्वे किया जाए.