Breaking News

Republic Day: जम्मू और श्रीनगर में शान से फहराया तिरंगा, सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दिखी सर्वश्रेष्ठ भारत की झलक

देश के अन्य हिस्सों के साथ ही जम्मू-कश्मीर के सभी जिला मुख्यालयों में गणतंत्र दिवस पर झंडारोहण किया गया। जवानों की परेड से जोश और जज्बे की झलक दिखी। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मनमोहा। जम्मू में गणतंत्र दिवस कड़ी सुरक्षा और कोविड नियमों के तहत धूमधाम से मनाया जा रहा है।मुख्य समारोह एमए स्टेडियम में चल रहा है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने झंडारोहण कर परेड की सलामी ली। यह कार्यक्रम दो घंटे तक चलेगा। एमए स्टेडियम में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। मुख्यअतिथि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रदेश की तरक्की, विकास योजनाओं की झलक सबके सामने रखी।

इस बार कोविड संक्रमण के कारण कार्यक्रम की अवधि दो घंटे ही रखी गई है। इसमें वैक्सीन की दो डोज लेने वालों को प्रवेश मिला। निश्चित दूरी में बैठ कर कार्यक्रम को लोगों ने देख। इससे पहले मुख्य प्रवेश द्वारों से एंट्री लेने के साथ ही सुरक्षा चेकिंग के अलावा सैनिटाइज किया गया।

गणतंत्र दिवस समारोह को देखते हुए पूरे प्रदेश में सुरक्षा हाईअलर्ट पर रखी गई है। शांतिपूर्ण गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। श्रीनगर में सलाहकार आरआर भटनागर ने समारोह शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम में तिरंगा फहराया।

जम्मू शहर और आसपास के इलाकों में लोगों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए खुफिया जानकारी के अलावा तकनीकी निगरानी की जा रही है। एमए स्टेडियम जम्मू और शेर-ए-कश्मीर स्टेडियम श्रीनगर को पूरी तरह एजेंसियों ने अपने कब्जे में लिया है।