मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) स्थित बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री (Dhirendra Shastri) की सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का शुक्रवार को आखिरी दिन था और आज यहां तुलसी पीठ के संस्थापक एवं जगद्गुरु रामभद्राचार्य महाराज (Jagadguru Rambhadracharya Maharaj) उन्हें आशीर्वाद देने पहुंचे। यहां आकर उन्होंने भी हिंदुओं से एक होकर रहने के लिए कहा। रामभद्राचार्य जी ने बंटेगे तो कटेंगे और एक हैं तो सेफ हैं जैसे भाजपाई नारों को आगे बढ़ाते हुए कहा ‘हमें बंटना नहीं है, हमें कटना नहीं है’।
इसके अलावा जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा कि पंजा अब खूनी हो गया है। यहां उन्होंने एक नया नारा भी दिया और कहा.. आज से हमें ओम शांति शांति की जगह ओम क्रांति क्रांति कहना है।
‘काटने वालों को काटना है, बांटने वालों को बांटना है’
यात्रा को संबोधित करते हुए जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा ‘कश्मीर से कन्याकुमारी तक, गोमुख से गंगासागर तक प्रत्येक हिंदू को एक रहना है। हमें कटना नहीं है, बंटना नहीं है, एक रहना है। काटने वालों को काटना है, बांटने वालों को बांटना है। मैं खुलकर कहने जा रहा हूं… बंद करो यह नारा… ओम शांति शांति शांति। अब हम नया नारा चलाएंगे.. ओम क्रांति, क्रांति, क्रांति।’
रामभद्राचार्य बोले- प्रियंका की जीत पर गाय को गोली मारी
आगे उन्होंने कहा, ‘जो लोग अहिंसा की दुहाई दे रहे हैं, मैं आज नाम लेकर कह रहा हूं, प्रियंका गांधी अभी जीती हैं, वायनाड केरल में। उनके जीतते ही उनके मीडिया प्रभारी ने उनके सम्मान में एक निरीह गाय को गोली मारी। पहली बार जीतकर आई हैं, हमको उन्होंने सौगात दी है। बार-बार जीतते रहेंगे तो क्या होगा, लगता है ना गाय बचेगी ना हिंदू बचेगा। पर हम उनको वचन देते हैं उनका यह मनोरथ हम सफल नहीं होने देंगे। हमारा नारा है, भूलकर भी किसी को ना छेड़ेंगे हम, और छेड़ने पर किसी को ना छोड़ेंगे हम। चिंता ना करो, ये कितना दुर्भाग्य का क्षण है, एक सांसद जीतकर आ रहा है।’
भद्राचार्य बोले- वो हमारे हो ही नहीं सकते
रामभद्राचार्य जी ने आगे कहा, ‘वो हमारे हो ही नहीं सकते। हमारी मां गाय है, वो गाय को काटते हैं, हमारी मां गंगा है, वो गंगा को डायन कहते हैं। हमारी मां भारत मां है वो वंदेमातरम नहीं कहते। ये सारी छोटी-छोटी बातें अब अब छोड़ो, पंजा अब खूनी हो गया है, प्रमाण मिल गया। पंजे के चुनाव चिह्न पर जीतीं प्रियंका के स्वागत में निर्दोष गाय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अब वो सबकुछ नहीं होगा, इसलिए आइए एक हो जाइए। सारे मत-मतांतर को भूल जाइए और एक नारा हमेशा बोलिए, चाहे पंथ अनेक हों, हम सब हिंदू एक हों। जय हिंदू, जय श्रीराम। धीरेंद्र शास्त्री को अनेक आशीर्वाद।’
धीरेंद्र शास्त्री की शादी को लेकर भी बोले
धीरेंद्र शास्त्री को लेकर उन्होंने कहा कि अब जातपात का भूत भगाने का जिम्मा धीरेंद्र शास्त्री को दिया है। थोड़ा समय भी बीमार होता हूं तो लोग बहुत चिंता करते हैं। चिंता मत कीजिए अभी मैं 25 सौ वर्ष रहूंगा और हिंदू विरोधियों की छाती पर मूंग दलूंगा। मंच पर ही उन्होंने बाबा बागेश्वर की शादी को लेकर लोगों से कहा, अब धीरेंद्र जी का विवाह कराऊं कि ना कराऊं मुझे समझ नहीं आ रहा। फिर बोले- अब आप कह रहे हो तो मुझे धीरेंद्र का विवाह कराना होगा।
कहा- पादरियों को भी सोचना पड़ेगा
इसके अलावा जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने आगे कहा कि अभी हमने हिंदू एकता का श्रीगणेश किया है, पादरियों को भी सोचना पड़ेगा। जो हिंसा करने आएं, तो उन्हें हमारे हिंसा करने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। कुंभ होने जा रहा है, वहां बड़ा सम्मेलन करेंगे। व्यवस्था बदलने में संतों का बड़ा सहयोग होता है। रामलला का मंदिर बना चुके है, काशी विश्वनाथ में भी मिलेगा। जहां-जहां हिंदू मंदिर होंगे वो मिलकर रहेंगे।’