Wednesday , February 12 2025
Breaking News

राखी सावंत ने किया रणवीर इलाहाबादिया को सपोर्ट, जानिए विवाद की वजह

बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant)  ने यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया (Ranveer Allahabadia) का सपोर्ट किया है। ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ पर एक शख्स के माता-पिता को लेकर किए गए कमेंट के बाद रणवीर सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल हो रहे हैं और कई बड़े सेलेब्रिटीज ने इस बीच उनके पॉडकास्ट में आना कैंसिल कर दिया है। ‘बीर बाइसेप्स’ के नाम से मशहूर रणवीर इलाहाबादिया ने यूं तो खुद भी विवाद बढ़ता देखकर अपने बयान के लिए माफी मांग ली है, लेकिन इंटरनेट पर उनकी ट्रोलिंग जारी है। इस बीच राखी सावंत ने रणवीर का सपोर्ट करते हुए कहा है कि ‘उसे माफ कर दो, कई बार चीजें हो जाती हैं’।

राखी सावंत ने किया रणवीर को सपोर्ट
रणवीर इलाहाबादिया ने समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में एक शख्स से कहा- क्या आप जिंदगी भर अपने माता-पिता को सेक्स करते देखेंगे या फिर एक दिन एक दिन उन्हें जॉइन करेंगे ताकि यह सब हमेशा के लिए रुक जाए। रणवीर का यह बयान इंटरनेट पर आग की तरह फैल गया और अब राखी सावंत ने यूट्यूबर को सपोर्ट करते हुए कहा, “उसे माफ कर दो यार। कोई बात नहीं, हो जाता है। कई बार माफ कर देना चाहिए। मुझे पता है कि उसने गलत किया है, लेकिन उसे माफ कर दो।”

 

रणवीर इलाहाबादिया ने मांग माफी
रणवीर इलाहाबादिया यूट्यूब पर काफी पॉपुलर हैं और यूथ के बीच काफी लोकप्रिय भी हैं। लेकिन उनके यह वीडियो वायरल होने के बाद सवाल यह उठ रहा है कि ऐसे यूट्यूबर्स समाज को क्या दे रहे हैं। रणवीर इलाहाबादिया खुद भी इंटरनेट पर माफी मांग चुके हैं और कहा कि वह कोई सफाई नहीं देंगे। वह बस अपनी ऑडियंस से माफी मांगना चाहते हैं। रणवीर इलाहाबादिया ने कहा, “मेरा बयान सिर्फ अनुचित नहीं था, बल्कि यह फनी भी नहीं था। कॉमेडी में मेरा महारथ नहीं है। मैं बस यहां माफी मांगने आया हूं।”